Delhi Rape Case: दिल्ली में 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, DCW ने पुलिस को जारी किया नोटिस, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

हाइलाइट्स
दिल्ली में बुधवार को पांच साल की मासूम लड़की से हुआ बलात्कार
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया नोटिस
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही पुलिस
नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) ने भलस्वा डेयरी इलाके में पांच साल की बच्ची (Minior Girl) के अपहरण और यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने 26 दिसंबर तक प्राथमिकी और आरोपियों की गिरफ्तारी से संबंधित विवरण मांगा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने ट्वीट किया, “दिल्ली में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार किया गया. उसे भलस्वा डेयरी में उसके आवास के सामने से आरोपी उठा ले गए. बाद में बच्ची एक झील के पास पाई गई. जिसके बाद अस्पताल में उसकी सर्जरी हुई. मेरी टीम उसके साथ है. हमने दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया है ताकि आरोपी तुरंत अरेस्ट हों.”
बुधवार शाम को लापता हुई थी बच्ची
पूरे मामले को लेकर पुलिस ने गुरुवार को कहा था कि उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में लड़की का कथित तौर पर अपहरण और यौन उत्पीड़न किया गया. पुलिस के मुताबिक बुधवार की शाम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी जिसके बाद से वह लापता हो गई. घटना को लेकर बच्ची के माता-पिता ने पुलिस को एक शिकायत दी. जिसके बाद भलस्वा डेयरी पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 363 (अपहरण की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया.
आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद पुलिस (Delhi Police) ने तलाशी अभियान चलाया और एक झील के पास से लड़की को ढूंढ निकाला. पुलिस ने कहा कि उसे एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने खुलासा किया कि उसका यौन उत्पीड़न किया गया था. जिसके बाद आईपीसी की अन्य धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) एक्ट को FIR में जोड़ा गया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है, जल्द ही आरोपी, पुलिस की गिरफ्त में होंगे. (PTI से इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Crime, Delhi Rape Case, New delhi crime news, Pocso act, Swati Maliwal, Women Commission
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 13:59 IST