पुडुचेरीः मछुआरों को 5500 रुपये देगी एन रंगासामी सरकार, 8.79 करोड़ रुपये का आवंटन


पुडुचेरी, कराईकल और यानम क्षेत्रों में 15 अप्रैल से 14 जून तक 61 दिनों के लिए मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
Puducherry latest news: केंद्र शासित प्रदेश में 15,983 मछुआरों के परिवारों में से प्रत्येक को 5,500 रुपये नकद राहत के रूप में दिए जाएंगे क्योंकि मछली पकड़ने पर मौजूदा प्रतिबंध के दौरान मछुआरे बेरोजगार हैं.
चक्रवाती तूफान यास और कोरोना के कारण मछली पकड़ने पर रोक बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और चक्रवाती तूफान यास के कारण पुडुचेरी में मछली पकड़ने पर रोक लगाई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान यास पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही मचा सकता है.