live news update coronavirus lockdown restrictions guidelines cases third wave in delhi mumbai

नई दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से कोहराम मचा है. शुक्रवार को 2 लाख 64 हज़ार से ज्यादा केस आए थे. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 14.78% रही. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 43,211 नये मामले सामने आए. ये एक दिन पहले सामने आये मामलों से 3,195 कम हैं. वहीं 19 और लोगों की महामारी से मौत हो गई. राज्य में ओमीक्रोन के 238 नये मामले भी सामने आए, जिससे कोविड के इस नये वेरिएंट के कुल मामले बढ़कर 1,605 हो गए. इस बीच गुजरात में कोविड-19 के 10,019 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को 9 लाख का आंकड़ा पार कर गई, जबकि राज्य में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई.
तमिलनाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 23,459, केरल में 16,338, आंध्रप्रदेश में 4528, तेलंगाना में 2398 और कर्नाटक में 28,723 नये मामले सामने आए. तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविड के 23,459 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,91,959 हो गई और 26 और मरीजों की जान चले जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36,956 हो गया.
पढ़ें देश में Coronavirus संक्रमण से जुड़े LIVE UPDATES