खेल
Live score ICC Women’s WC 2022 WI vs PAK West Indies Women vs Pakistan Women 20th Match Live Cricket Score Ball by ball Commentary


ICC Women’s WC 2022, WI vs PAK
नमस्कार, इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्स्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में 20वां मैच वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए सेडॉन पार्क, हैमिल्टन के मैदान पर खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम का यह छठा मुकाबला होगा। वहीं पाकिस्तानी महिला टीम ने के लिए यह पांचवा मैच है।
वेस्टइंडीज की टीम अबतक खेले गए अपने पांच मैचों में से तीन में जीत हासिल की है जबकि दो मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पाकिस्तानी टीम को अबतक एक भी मैच में जीत नहीं मिली है। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में वह चाहेगी कि वह टूर्मामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करें।
Live score, West Indies Women vs Pakistan Women