IPL teams eyes on T20 World Cup 2022 know the whole matter | T20 World Cup 2022 पर आईपीएल टीमों की नजर, जानिए पूरा मामला


MS Dhoni and Ravindra Jadeja
टी20 विश्व कप 2022 में अब आखिरी दौर चल रहा है। आज से सेमीफाइनल शुरू हो रहे हैं। पहले सेमीफाइनल में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने हैं, वहीं इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा। इन मैचों को जीतने वाली टीमें फाइनल में जाएंगी और उसके बाद 13 नवंबर की शाम को टी20 का नया चैंपियन दुनिया को मिल जाएगा। इसके साथ ही आईपीएल को लेकर भी गहमा गहमी शुरू हो गई है। 15 नवंबर की शाम तक सभी दस टीमों को बताना होगा कि वे अपने कौन कौन से खिलाड़ी रिटेन कर रही हैं और कौन से खिलाड़ी रिलीज कर रही हैं। इस बीच आईपीएल की सभी दस टीमों की नजर भी टी20 विश्व कप पर टिकी हुई है।
IPL 2023
आईपीएल 2023 की तैयारी में जुटी सभी दस टीमें
आईपीएल 2023 की भी तैयारी तेजी के साथ चल रही है। इस वक्त दुनियाभर के खिलाड़ी टी20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं टीमें अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट बनाने की तैयारी में लगी हैं। टीमों की नजर विश्व कप पर इसलिए टिकी हुई है, क्योंकि इसी के आधार पर खिलाड़ियों के फार्म की भी परीक्षा हो रही है। इसलिए जो खिलाड़ी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें टीमें रिलीज करने के बाद में विचार कर सकती हैं, वहीं जो खिलाड़ी अच्छा खेल दिखा रहे हैं, उनके लिए मौका होगा कि वे अपनी ही टीम के साथ बने रहे। इतना ही नहीं आईपीएल टीमों का फोकस इसलिए भी विश्व कप पर है, क्योंकि कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आईपीएल में नहीं खेले हैं, अगर वे आईपीएल में आते हैं तो उन्हें भी टीमें अपने पाले में करने की कोशिश कर सकती हैं।
RCB Fans
आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को संभव
हालांकि ये बात और है कि आईपीएल की तैयारी अभी से शुरू हो गई और ये खेला बाद में जाएगा। माना जा रहा है कि इस साल का आईपीएल मार्च के आखिरी सप्ताह से या फिर अप्रेल की शुरुआत से शुरू होगा, यानी इसके शुरू होने में अभी भी करीब चार महीने का वक्त है। तब तक किस खिलाड़ी की फार्म बरकरार रहती है और किसकी चली जाती है, इस बारे में अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन ये तो पक्का है कि टीमें अभी अच्छा खेल रहे खिलाड़ियों पर ही दांव लगाना चाहेंगी। माना जा रहा है कि आईपीएल का मिनी ऑक्शन इस बार 16 दिसंबर को आयोजित किया जा सकता है। इसके बाद टीमों का पूरा का पूरा स्क्वायड भी तय हो जाएगा।