India vs England 2021 Live Cricket Score, 2nd Test, Day 3: commentary full scorecard streaming sonyliv app kohli root bumrah rohit rahul


Live cricket Score, India vs England 2nd Test Day-3
नमस्कार, इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जारे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन मेजबान इंग्लैंड की टीम 3 विकेट पर 119 रनों के साथ अपनी पारी की शुरुआत करेगा। इंग्लैंड की टीम भारत की पहली के स्कोर के आधार पर अभी भी 245 रन पीछे हैं। वहीं टीम के लिए कप्तन जो रूट 48 और जॉनी बेयरस्टो 6 बनाकर क्रिज पर हैं।
इससे पहले भारत ने केएल राहुल के 129 रनों की शतकीय पारी की मदद से 364 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। राहलु के अलावा भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 88 रनों का योगदान दिया।
बल्लेबाजों के बाद भारत के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए मोहम्मद सिराज ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट हासिल किया है।
Live score, India vs England Day- 3