नुकसान के बावजूद जानिए कौन कंपनी Market Cap में टॉप पर कायम, किसको हुआ सबसे अधिक लाभ Despite the loss, know which company remained on top in the market cap, who got the most profit


Share Market
Highlights
- टीसीएस का बाजार पूंजीकरण उछाल से 14,11,058.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
- भारती एयरटेल ने सप्ताह के दौरान 2,361.57 करोड़ रुपये जोड़े
- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में 6,113.36 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ
नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,51,456.45 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,444.59 अंक या 2.52 प्रतिशत के लाभ में रहा। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। हालांकि, इसके बावजूद भी रिलायंस बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टॉप पर कायम है।
सबसे ज्यादा उछाल TCS में
समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 46,016.2 करोड़ रुपये के उछाल से 14,11,058.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 33,861.41 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,44,922.53 करोड़ रुपये रहा। इन्फोसिस की बाजार हैसियत 23,425.29 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 7,32,177.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 17,226.59 करोड़ रुपये के लाभ से 4,31,926.08 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का 16,601.55 करोड़ रुपये के उछाल से 5,59,009.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में 6,113.36 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 4,73,182.90 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 5,850.48 करोड़ रुपये बढ़कर 5,42,262.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एयरटेल पर भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा
भारती एयरटेल ने सप्ताह के दौरान 2,361.57 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार मूल्यांकन 3,95,535.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस रुख के उलट एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 2,870.45 करोड़ रुपये घटकर 4,53,231.97 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,396.57 करोड़ रुपये घटकर 15,77,382.90 करोड़ रुपये पर आ गया।
शीर्ष 10 कंपनियों में RILपहले स्थान पर
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।