ISI के इशारे पर की हिंदू युवक की हत्या, वीडियो भेजा पाकिस्तान, दक्षिणपंथी नेताओं को मारने का था प्लान- पुलिस
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने जिन 2 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है उनसे पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी कुछ राइट विंग के प्रभावशाली लोगों की टारगेट किलिंग करने की फिराक में थे और पाकिस्तानी हैंडलर्स के कहने पर उन्होंने एक हिंदू लड़के की हत्या कर पूरे डेमो का वीडियो पाकिस्तान भेजा था.
संदिग्ध आतंकी नौशाद और जगजीत दोनों को पुलिस ने गुरुवार को जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को पाकिस्तानी हैंडलर्स ने राइट विंग के प्रभावशाली लोगों की टारगेट किलिंग का काम सौंपा था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कल पीएम मोदी का रोड शो, बंद रहेंगे ये रास्ते, बाहर निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक पुलिस की ये एडवाइजरी
हत्या कर फेंक दिए थे शव के टुकड़े
पाकिस्तानी हैंडलर्स को अपनी काबिलियत दिखाने के लिए दोनों ने बीते साल दिसंबर में भलस्वा डेरी इलाके में नशे के आदि एक 21 के लड़के से दोस्ती की. इसके बाद 15 दिसंबर को भलस्वा डेरी के किराए के मकान में उसकी हत्या कर, हत्या का वीडियो पाकिस्तान भेजा और फिर शव के 8 से ज्यादा टुकड़े कर भलस्वा डेरी और रोहिणी जेल के पास फेंक दिए, इसके बदले नौशाद को 2 लाख रुपए भी दिए गए.
दिल्ली पुलिस ने जगजीत और नौशाद को जहांगीरपुरी के इसी मकान से गिरफ्तार किया था, नौशाद यहां पिछले कई सालों से रह रहा था. इस घटना का खुलासा होने पर नौशाद के पड़ोसियों को यकीन नहीं हो रहा है. पुलिस के मुताबिक नौशाद और जगजीत के खिलाफ कई केस दर्ज हैं. नौशाद आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़ा है, जबकि जगजीत खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला से जुड़ा है जो कि कनाडा में है.
जगजीत और नौशाद की मुलाकात जेल में हुई थी. जेल में ही नौशाद की मुलाकात लाल किले पर हमले के आरोपी आरिफ मोहम्मद और सोहैल से हुई थी. लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा सोहैल 2018 में पाकिस्तान चला गया था लेकिन नौशाद उसके लगातार संपर्क में था. दोनों को टारगेट किलिंग और खालिस्तानी गतिविधियों को बढ़ाने का काम सौंपा गया था. पुलिस ने दोनों के पास से 3 पिस्टल ,22 कारतूस और 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi news, Isi, Lashkar-e-taiba, Pakistan Terrorist
FIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 18:50 IST