रामचरिमानस ही नहीं; जय श्रीराम पर भी शिक्षा मंत्री को आपत्ति, कुरान पर खड़े कर दिए हाथ!
हाइलाइट्स
रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर सियासी बवाल जारी.
चंद्रशेखर को रामचरितमानस के साथ जय श्रीराम के नारे पर भी है आपत्ति.
गिरिराज सिंह की शिक्षा मंत्री को चुनौती- कुरान-बाइबिल पर बोल कर देखें.
पटना. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के द्वारा राम चरितमानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद पूरे देश की सियासत गरमा गई है. देशभर में शिक्षा मंत्री के खिलाफ आक्रोश है. राजनीतिक दलों के साथ-साथ साधु संत समाज भी चंद्रशेखर के इस बयान पर नाराजगी जता रहे हैं. इतना कुछ हो जाने के बाद भी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अपने बयान पर डटे हुए हैं. उनका कहना है कि यदि हमारे अंदर कोई बीमारी या कमजोरी है तो उस पर बोलना क्या गुनाह है? हालांकि, उन्होंने कुरान और बाइबिल के बारे में कुछ भी बोलने से मना कर दिया. इस बीच शिक्षा मंत्री के इस बयान से महागठबंधन में शामिल राजद और अन्य सहयोगी दलों ने किनारा कर लिया है.
रामचरितमानस पर बयान देने के बाद भी बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर खेद जताते के बजाय अपनी पीठ खुद थपथपा रहे हैं. मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि हमारे अंदर कोई बीमारी और कमजोरी है उस पर बोलना क्या कोई गुनाह है. रामचरितमानस में 8 से 10 दोहे ऐसे हैं इस पर आपत्ति जताई जा रही. चंद्रशेखर ने इन सभी दोहों को रामचरितमानस से हटाने की मांग की है .
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी कुछ दिन पूर्व राम जन्मभूमि पर सवाल उठाया था और अब उसी पार्टी के विधायक और बिहार सरकार के मंत्री रामचरितमानस पर सवाल उठा रहे हैं. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को सिर्फ रामचरित मानस ही नहीं बल्कि जय श्रीराम के नारे पर भी आपत्ति है. उन्होंने कहा कि जय श्रीराम नफरत पैदा करता है; और हे राम मोहब्बत पैदा करता है. रामचरितमानस को लेकर चंद्रशेखर का कहना है कि जातियों के खिलाफ नफरत फैलाने के खिलाफ मैं हूं. जिसने मेरी जिह्वा काटने का फरमान जारी किया है उसका डटकर मुकाबला करूंगा.
आपके शहर से (पटना)
रामचरितमानस पर टिप्पणी किए जाने के बाद बीजेपी के नेता शिक्षा मंत्री से सवाल पूछ रहे हैं कि क्या उनमें यह हिम्मत है कि वह कुरान और बाइबिल पर टिप्पणी कर सकते हैं? भाजपा की इस चुनौती पर मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि मैंने कुरान नहीं पढ़ा; इसलिए उसपर नहीं बोल सकता हूं.
शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के बयान ने महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ा दीं. राष्ट्रीय जनता दल ने उनके बयान से खुद को किनारा करते हुए यह चंद्रशेखर का निजी बयान बताया है. वहीं, जदयू की ओर से बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को किसी भी धर्म या धर्म ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करने की सलाह देते हुए कहा कि यदि आपको किसी धर्म या धर्म ग्रंथ में विश्वास है तो उसे मानिए, विश्वास नहीं है तो आपको उसे मानने के लिए कोई जोर जबरदस्ती नहीं कर रहा है. अपने बयान से लोगों के आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bihar politics, Controversial statement
FIRST PUBLISHED : January 13, 2023, 09:07 IST