These 7 auto stocks including Tata Motors, Ashok Leyland will give bumper returns, brokerage firm Jefferies gives new target| Tata Motors, Ashok Leyland समेत ये 7 ऑटो स्टॉक्स देंगे बंपर रिटर्न, ब्रोकर
भारतीय ऑटो सेक्टर के लिए साल 2022 एक बेहतरीन साल रहा है। चिप संकट के बावजूद 2021 की तुलना में गाड़ियों की 15 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई। 2022 में देश भर में 2 करोड़ से ज्यादा वाहन बिके हैं। विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज को यह मोमेंटम 2023 में भी बने रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म का मनना है कि भारत में कार, बस-ट्रक और दोपहिया की मांग इस साल भी अच्छी बनी रहेगी। यह ऑटो कंपनियों की अच्छी कमाई कराएंगे। इससे ऑटो स्टॉक्स में अच्छी तेजी आएगी। जेफरीज ने जिन कंपनियों पर दांव लगाने की सलाह दी हैं उनमें टाटा मोटर्स, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प और आयशर मोटर्स शामिल हैं।
जेफरीज ने इन 7 ऑटो स्टॉक्स के लिए यह नया टारगेट
ऑटो कंपनी | मौजूदा शेयर भाव | 2023 के लिए टारगेट प्राइस |
टाटा मोटर्स | 387.15 रुपये | 540 रुपये |
अशोक लीलैंड | 147.75 रुपये | 180 रुपये |
बजाज ऑटो | 3,612.50 रुपये | 4,200 रुपये |
टीवीएस मोटर | 1,027.50 रुपये | 1,550 रुपये |
मारुति सुजुकी | 8,425.15 रुपये | 11,250 रुपये |
हीरो मोटोकॉर्प | 2,756.60 रुपये | 3,200 रुपये |
आयशर मोटर्स | 3,255.00 रुपये | 4,250 रुपये |
इन कंपनियों का टारगेट प्राइस भी रिवाइज किया
इसके अलावा जेफरीज ने मदरसन (SAMIL) को अंडरपरफॉर्म से अपग्रेड करके होल्ड (टारगेट प्राइस: 70 रुपये) कर दिया है। भारत फोर्ज (टारगेट प्राइस: 555 रुपये) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) (टारगेट प्राइस: 1,100 रुपये) कर दिया है। जेफरीज का मनना है कि भारत में ईवी गाड़ी की मांग तेजी से बढ़ रही है। इससे सबसे अधिक फायदा टाटा मोटर्स और टीवीएस को होगा। वहीं, TVS, Maruti, Tata Motors और Eicher Motors ऑटो शेयरों में जेफरीज के पसंदीदा स्टॉक्स हैं।