Weekly Expiry के दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, Sensex 317 अंक टूटा, निफ्टी में भी कमजोरी Weak opening of the stock market on the day of Weekly Expiry, Sensex lost 317 points, weakness in Nifty too


Weekly Expiry के दिन गुरुवार को Stock Market की कमजोर शुरुआत हुई है। भारतीय बाजार में यह गिरावट वैश्विक बाजार में बिकवाली के चलते आई है। अमेरिका, एशियाई बाजार में बड़ी गिरावट बुधवर और आज देखने को मिली है। एसजीएक्स निफ्टी भी करीब 80 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है। इसका असर आज भारतीय बाजार पर दिखाई दे रहा है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 317.04 अंक टूट कर 60,716.51 अंक पर कारोबार कर रहे है। वहीं, एनएसई निफ्टी में 98.80 अंक की कमजोरी है। निफ्टी 98.80 अंक गिरकर 18,058.20 अंक पर कारोबार कर रहा है। अगर बात करें Sensex में शामिल LT, ITC, BAJAJFINSV, BAJFINANCE, HDFCBANK, ASIANPAINT, ICICIBANK, TITAN, MARUTI, INFY, HDFC, RELIANCE, ULTRACEMCO, TATASTEEL, M&M, TECHM और AXISBANK शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, टूटते बाजार में भी DRREDDY, HINDUNILVR, BHARTIARTL, SUNPHARMA, POWERGRID और KOTAKBANK में तेजी दर्ज की जा रही है।
कल भी गिरकर बंद हुआ था बाजार
घरेलू शेयर बाजारों में पिछले दो दिन से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लग गया था। बीएसई सेंसेक्स 151.60 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 151.60 अंक यानी 0.25 प्रतिशत टूटकर 61,033.55 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक में कारोबार के अंतिम घंटे में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.80 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,157 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड को सबसे ज्यादा 4.06 प्रतिशत का नुकसान हुआ था। इसके अलावा टेक महिंद्रा, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। रेलिगेयर ब्रोकिंग लि.के उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा, हाल में बाजार की गतिविधियों से पता चलता है कि वैश्विक मोर्चे पर मिले-जुले संकेतों को लेकर बाजार प्रतिभागी सतर्क हैं। हालांकि, सोच-विचाकर विभिन्न क्षेत्रों में लिवाली से बाजार में तेजी जारी है।