अंतरराष्ट्रीय
LIVE: पाकिस्तान में इमरान खान की रैली में फायरिंग, जख्मी हुए पूर्व PM, अस्पताल ले जाया गया


इमरान खान की रैली में फायरिंग
इस्लामाबाद: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है। वजीराबाद में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में फायरिंग हुई है। रैली में खान के कंटेनर के पास फायरिंग हुई है। इस फायरिंग में खुद इमरान खान भी जख्मी हुए हैं उनको पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके अलावा चार और लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है। बता दें कि इमरान खान की पार्टी लॉन्ग मार्च निकाल रही थी।