himachal news Kullu Snake Catcher Sonu Thakur rescues more than 5 hundred snakes hpvk– News18 Hindi

जनून ऐसा की कहीं से भी सांप निकलने की सूचना मिलते ही सोनू ठाकुर सभी काम काज छोड़कर तुरंत सांप को संरक्षण करने के लिए पहुंचते हैं. इसके लिए ना तो कोई किसी तरह के उपकरणों का इस्तेमाल करता है और न कोई जादू मंतर जानता है. सोनू ठाकुर पिछले 12 साल से सांपों को पकड़ रहे हैं.
दूर दूर से आते हैं फोन
कुल्लू और मंडी के साथ अन्य जिला से भी फोन आते हैं. सोनू ठाकुर घायल सांपों का इलाज भी करते हैं और फिर उन्हें दूर जंगल में छोड़ते हैं. सोनू ठाकुर को कई अवार्ड भी मिले हैं. सोनू ठाकुर के इस सराहनीय कार्य के चलते सोशल मीडिया फेसबुक और यूटयूब व इंस्टाग्राम, ट्वीटर पर लाखों फोलाअर्स हैं.
क्या कहते हैं सोनू
सोनू ठाकुर ने बताया कि उनको बचपन से समाज के लिए कुछ हटकर सेवा करने का जज्बा और सांप पकड़ने का शौक है. पहली बार अपने खेतों में 2 सांपों को पकड़ा और फिर बाद में कई प्रजातियों के सांप पकड़े. सोनू कहते हैं कि जब भी कुल्लू-मंडी के कई क्षेत्रों से घर, दुकान या गोदाम में सांप मिलने की सूचना मिलती है तो तुंरत वहां पर पहुंचकर सांप को रेस्कयू करता है. उसे अब 18 बार सांप काट चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ. बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से से नाग देवता ने कोई नुक्सान नहीं पहुंचाता है.
लोग बोले-अच्छा काम कर रहा है
स्थानीय निवासी इंदीवर मेहता ने बताया कि भुंतर खोखण के सोनू ठाकुर समाज सेवा में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं. कहीं पर भी किसी के घर, आंगन, दुकान, गोदाम में सांप निकलते हैं तो सोनू ठाकुर को याद किया जाता है. भुंतर के स्थानीय दुकानदार निका सिंह ने बताया कि हमारे भुंतर शहर में सोनू ठाकुर पिछले 10-12 साल से जहरीले सांप को पकड़कर कई जिंदगिया बचा चुका है.