A man busy looking at his phone falls on the metro train tracks in delhi

दिल्ली: हर पल मोबाइल (Mobile) पर इंगेज रहने वाले लोगों के लिए दिल्ली से आई एक खबर हैरान करने वाली है. यहां मोबाइल पर व्यस्त एक आदमी देखते ही देखते दिल्ली मेट्रो स्टेशन (Delhi Metro Station) के ट्रैक पर जा गिरा. गनीमत रही कि उस वक्त मेट्रो रेल नहीं आ रही थी वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि वक्त रहते सीआईएसएफ (CISF) के जवान ने इस शख्स को ट्रैक से उठा लिया.
यह घटना दिल्ली के शाहदरा मेट्रो स्टेशन की है. जहां शुक्रवार को शैलेंद मेहता नाम का एक शख्स मोबाइल पर इस कदर बिजी था किमोबाइल चलाते-चलाते प्लेटफॉर्म से मेट्रो ट्रैक पर जा गिरा. इस दौरान मेट्रो स्टेशन पर मौजूद सीआईएसएफ की क्विक रिस्पॉन्स टीम हरकत में आ गई और कॉन्स्टेबल रोहतास चंद्रा ने फुर्ती दिखाते हुए ट्रैक पर गिरे शख्स को उठाकर प्लेटफॉर्म पर बैठाया.
A passenger namely Mr. Shailender Mehata, R/O Shadhara, slipped and fell down on the metro track @ Shahdara Metro Station, Delhi. Alert CISF personnel promptly acted and helped him out. #PROTECTIONandSECURITY #SavingLives@PMOIndia @HMOIndia @MoHUA_India pic.twitter.com/Rx2fkwe3Lh
— CISF (@CISFHQrs) February 5, 2022
इस घटना में शैलेंद्र मेहता को पैर में मामूली चोट आई है लेकिन राहत की बात है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त वहां से कोई मेट्रो ट्रेन नहीं गुजर रही थी. वरना तस्वीर कुछ और होती. इस घटना के बारे में सीआईएसएफ ने ट्वीट करके जानकारी दी. दिल्ली के शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यह भी पढ़ें: शख्स ने उड़ाई 13 फीट लंबे मगरमच्छ की दावत, चमड़ी उधेड़ खाया 4 सौ किलो मांस
दिल्ली में हुआ ये हादसा उन तमाम लोगों के लिए एक सबक है जो अक्सर मोबाइल पर बिजी रहते हैं. मोबाइल पर व्यस्तता कभी-कभी जिंदगी के लिए घातक साबित हो सकती है. गाड़ी चलाते वक्त या सड़क पर चलते वक्त मोबाइल पर लगे रहना या ईयर फोन लगाकर म्यूजिक सुनना अक्सर बड़े एक्सीडेंट का कारण बन सकते हैं और देश में ऐसे कई हादसे देखने को मिले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Metro, Mobile