Jammu Kashmir News: आतंकियों की नापाक हरकत, छुट्टी में गए CRPF के जवान की गोली मारकर की हत्या

श्रीनगर: पिछले एक साल से ज्यादा समय से जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पुलिस और सेना ने आतंकवादियों और आतंकवाद के खिलाफ जमकर अभियान (Military Action) चलाया है. राज्य में सुरक्षाबलों की कड़ाई के बाद से आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं और इसकी झुंझलाहट साफ देखने को मिल रही है. कहीं वे बाजार में ग्रेनेड से हमला करते हैं तो कहीं मासूम और निहत्थे नागिरकों को निशाना बना रहे हैं. इस बीच शनिवार को आतंकियों के एक और घिनौनी हरकत सामने आई. शनिवार को आतंकियों ने शोपिया जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘शाम करीब सात बजकर 35 मिनट पर आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के चेक छोटीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के जवान मुख्तार अहमद पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. मुख्तार उस समय अपने घर पर ही थे.’
उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल मुख्तार अहमद को शोपियां के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ का जवान छुट्टी पर था और अपने घर आया हुआ था. उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है.
इससे पहले आतंकियों ने शुक्रवार को कुलगाम जिले में एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकियों ने अडूरा इलाके में रात को करीब नौ बजे शब्बीर अहमद मीर नाम के सरपंच की उनके घर के पास गोली मार दी थी. सरपंच की मौत पर पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके शोक व्यक्त किया था. इससे पहले आतंकियों ने बुधवार को भी एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ शनिवार को सुरक्षा बलों ने बड़ा अभियान चलाया जिसमें तीन अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक पाकिस्तानी कमांडर सहित चार आतंकवादी मारे गए और एक को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ कश्मीर घाटी के पुलवामा, गांदरबल और कुपवाड़ा जिलों में हुई।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Jammu kashmir, Kashmir, Terrorism, Terrorist