अंतरराष्ट्रीय
नफ्ताली बेनेट बने इजराइल के नए PM, नेतन्याहू के 12 साल के शासन का अंत

दक्षिणपंथी यामिना (यूनाइटेड राइट) पार्टी के नेता नफ्ताली बेनेट ने रविवार रात को इजरायल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। इसी के साथ बेंजामिन नेतन्याहू का बीते 12 साल से चला आ रहा शासन समाप्त हो गया।