कर्नाटक: कोविड-19 के 1,653 नए मामले, 31 लोगों की मौत
अब तक राज्य में कुल 3,74,26,194 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से 1,40,343 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को हुई.
पूरे देश में 40 हजार से ज्यादा मामले
भारत में कोरोना महामारी का संकट बरकरार है. एक बार फिर 40 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,383 नए कोरोना केस आए और 507 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले बुधवार को 42,015 नए मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 38,652 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2224 एक्टिव केस बढ़ गए.
एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख से ज्यादा
देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 9 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन करोड़ 12 लाख 57 हजार लोग संक्रमित हुए हैं.
इनमें से 4 लाख 18 हजार 987 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 4 लाख 29 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.