राष्ट्रीय
पंजाब कांग्रेस में कलह पर ब्रेक! सिद्धू की ताजपोशी में शामिल होंगे CM अमरिंदर सिंह
पिछले काफी समय से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू में विवाद चल रहा है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) बनाम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) पर ब्रेक लगता हुआ नजर आ रहा है. सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद शुक्रवार (23 जुलाई) को उनकी ताजपोशी होने वाली है. सूत्रों का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शामिल होंगे.
पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि यह घटनाक्रम पार्टी आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद हुआ है. सूत्रों ने खुलासा किया है कि पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत सीएम के साथ कांग्रेस भवन जाएंगे जहां समारोह होने वाला है. सिद्धू को पार्टी की कमान सौंपे जानें से पहले एक टी पार्टी का आयोजन किया गया है. इस टी पार्टी में सीएम अमरिंदर सिंह सभी विधायकों के साथ शामिल होंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.