Due to delay in justice man ransacked the court room by shouting the dialogues of the film Damini– News18 Hindi

राकेश ने फिल्म का डायलॉग ‘तारीख पर तारीख’ चिल्लाते हुए कंप्यूटर और फर्नीचर तोड़ दिया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि राकेश जो अपने मामले में दी गई लंबी तारीखों से निराश दिखाई दे रहा था ने कोर्ट रूम के अंदर न्यायाधीश के मंच पर तोड़फोड़ की. कोर्ट रूम के स्टाफ ने शोर मचाया तो पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर लिया.
‘तारीख पर तारीख’ वाला डायलॉग बॉलीवुड फिल्म ‘दामिनी’ का है. एक शराबी वकील की भूमिका निभा रहे सनी देओल ने यह डायलॉग कहा था. सनी देओल ने फिल्म में एक मामले को फिर से खोला और न्याय के लिए लड़ाई लड़ी.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया राकेश
आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने राकेश के खिलाफ धारा 186 (किसी भी लोक सेवक को उसके सार्वजनिक कार्यों में स्वेच्छा से बाधा डालना), धारा 353 (लोक सेवक होने के नाते किसी व्यक्ति पर हमला करना या आपराधिक बल का उपयोग करना) और धारा 427 (शरारत) और धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.