ममता बनर्जी बोलीं- बाधाओं के बाद भी हम जीते बंगाल west bengal cm mamata banerjee speech on tmc martyrs day– News18 Hindi

उन्होंने कहा कि भारत को विकास परक राजनीति की जरूरत है. भारत को किसान, उद्योग, महिला, बच्चे, दलित का विकास जरूरी है लेकिन आप (केंद्र सरकार) यह सब नहीं करते हैं. आप उनको परेशान करते हैं जो जनता और विकास के लिए काम करते हैं.
केंद्र सरकार के मंत्रियों पर रखी जा रही नजर- ममता
ममता ने कहा कि हमारे फोन टैप हो रहे हैं. पेगासस खतरनाक है. मैं किसी से बात नहीं कर सकती. आप जासूसी के लिए बहुत अधिक पैसा दे रहे हैं. मैंने अपना फोन प्लास्टर कर दिया है. हमें भी केंद्र पर प्लास्टर करना चाहिए नहीं तो देश तबाह हो जाएगा. भाजपा ने संघीय ढांचे को गिरा दिया है. मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के मंत्रियों के फोन पर नजर रखी जा रही है उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार के मंत्रियों पर भी उनके फोन पर नजर रखी जा रही है. Pegasus की मदद से चुनाव प्रक्रिया, मीडिया, न्यायपालिका पर नजर रखी जा रही है. लोकतंत्र की जगह जासूसी चल रही है सबका मुंह बंद है.’
सीएम ने दावा किया कि मैं चाहकर भी चिदंबरम, शरद पवार ,आंध्र, महाराष्ट्र, उड़ीसा और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों से बात नहीं कर सकती क्योंकि फोन से जासूसी हो रही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.