क्या कांग्रेस आलाकमान भजन लाल की तरह समाप्त करेगा कैप्टन अमरिंदर की राजनीतिक पारी?

क्योंं भजन लाल की कहानी पंजाब में दोहराने की चर्चा है?
हरियाणा की राजनीति में माहिर खिलाड़ी भजन लाल 2005 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा था. कांग्रेस ने 90 में से 67 सीटों पर जबरदस्त तरीके से जीत हासिल की थी. ज्यादातर विधायक भी भजन लाल के समर्थक थे, लेकिन बाद में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और भजन लाल की लड़ाई में वह मुख्यमंत्री नहीं बन पाए और भूपिंदर सिंह हुड्डा सीएम बने. हुड्डा के सीएम बनते ही भजन लाल की पार्टी से विदाई हो गई. ऐसे में जानकारों का मानना है कि क्या इसी तरह की कहानी पंजाब में सिद्धू दोहराने वाले हैं?

पिछले काफी समय से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू में विवाद चल रहा है. (फाइल फोटो)
क्या कहते हैं राजनीतिक जानकार
पंजाब की राजनीति को करीब से समझने वाले संजीव पांडेय कहते हैं, ‘कांग्रेस आलाकमान ने मौके पर तो फैसला लिया है, लेकिन सिद्धू की ताजपोशी के बाद भी कांग्रेस की वापसी होगी ये बड़ा सवाल है. कांग्रेस आलाकमान को लगता है कि बालू माफिया, ड्रग माफिया और शराब माफिया के खिलाफ जो स्टैंड सिद्धू ने लिया है उससे जनता के बीच उनकी लोकप्रियता बनी हुई है और वो 2022 में कांग्रेस को सत्ता में ला सकते हैं. ऐसे में अगर सिद्धू की लोकप्रियता की वजह से कांग्रेस सत्ता में वापसी करती है तो सिद्धू का सीएम बनना तय है. कांग्रेस के मौजूदा विधायकों का भी बहुत बड़ा संख्याबल अमरिंदर सिंह का कैंप छोड़ कर अब सिद्धू के कैंप में आने लगा है. अब अमरिंदर के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वह मौजूदा विधायकों में से कितने विधायकों को अपने कैंप में बनाए रखने में सफल होते हैं.
कैप्टन सोनिया के तो सिद्धू प्रियंका के हैं करीबी
गौरतलब है कि सिद्धू के साथ चार और कार्यकारी अध्यक्षों की भी नियुक्ति हुई है. कैप्टन बनाम सिद्धू की लड़ाई पुरानी है. कैप्टन जहां सोनिया गांधी के करीबी हैं तो वहीं सिद्धू प्रियंका गांधी की काफी करीबी हैं. में कांग्रेस आलाकमान को लग रहा है कि अमरिंदर सिंह शायद वह करिश्मा 2022 में न कर पाएं जो उन्होंने साल 2017 में किया था. अमरिंदर सिंह पर यह भी आरोप लगने शुरू हो गए हैं कि राज्य की सत्ता नौकरशाह चला रहे हैं. इन सारी बातों को ध्यान में रख कर सिद्धू को अब पंजाब कांग्रेस की कमान सौंपी गई है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.