पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के बाद अब कर्नाटक और महाराष्ट्र ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन

महाराष्ट्र के नेताओं के साथ बैठक में राहुल गांधी ने एनसीपी की उस शिकायत का भी ज़िक्र किया जिसमें नाना पटोले गठबंधन धर्म के विरुद्ध बयान देते हैं. साथ ही खुद कांग्रेस में पार्टी नेताओं के नाना पटोले के मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर दावे को लेकर असंतोष है. अशोक चह्वाण,थोराट सहित अन्य नेता पटोले के बयानों से असहज हैं जिसकी जानकारी राहुल गांधी को प्रभारी पाटिल के ज़रिए मिली थी.
मंगलवार की बैठक में राहुल गांधी ने पटोले को पार्टी के हित से समझौता न करते हुए गठबंधन धर्म के पालन और अनावश्यक बयान न देने की ताकीद की. हालांकि राहुल गांधी ने पटोले को पार्टी को मजबूत करने के लिए हर कदम उठाने की छूट भी दी.
कर्नाटक में भी खींचतान जारी
उधर कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार के बीच रस्साकसी ज़ारी है. कर्नाटक में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस की तरफ से सीएम पद का चेहरा कौन होगा इसको लेकर गुटबाज़ी चरम पर है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक सिद्धारमैया ने तो राज्य के तटवर्ती इलाकों के दौरों में सीएम बनने पर उनके लिए क्या योजना लाएंगे,की घोषणा करना भी शुरू कर दिया था. इस बात की शिकायत शिवकुमार खेमे ने आलाकमान से की थी. उधर खुद डी के के समर्थक भी उनको राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करने लगे हैं, उनका तर्क है कि अध्यक्ष पार्टी का चेहरा होता है. ये बात सिद्धरमैया खेमे ने नेतृत्व तक पहुंचा दी. इसी बात को लेकर राहुल गांधी ने दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया और चर्चा की.
सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों को सुनने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में सीएम तभी बनेगा जब हम चुनाव जीतेंगे. राहुल गांधी ने दोनों नेताओं को मिलकर राज्य में अगली सरकार कांग्रेस की बनाने के लिए काम करने को कहा. राहुल गांधी ने कहा कि राज्य में नेतृत्व का चेहरा सही समय पर पार्टी राज्य के नेताओं से सलाह के बाद करेगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.