अंतरराष्ट्रीय
रूस ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, नाटो ने बताया क्षेत्र के लिए खतरा

रूस की सेना ने सोमवार को एक नयी हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का कामयाब परीक्षण किया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रूस के उत्तर में श्वेत सागर में स्थित एडमिरल गोर्शकोव युद्धपोत से यह परीक्षण किया गया।