weather Update यूपी और दिल्ली में अगले कुछ दिन होगी तेज बारिश, जानें अन्य राज्यों का हाल

मौसम में आ रहे बदलावों को देखते हुए आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि अगले 24 घंटे में कर्नाटक, गोवा, केरल, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में काफी बड़े हिस्से में भारी बारिश हो सकती है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मध्यम बारिश हो सकती है.
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में केरल, कर्नाटक, गोवा और कोंकण के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों, असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नागालैंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी हिमालय, हरियाणा, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर हल्की बारिश के साथ कुछ देर के लिए तेज बारिश की संभावना है. वहीं राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों, बिहार, राजस्थान और गुजरात में हल्की बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें :- समझें, मानसून के बारे में सबकुछ, क्यों इसकी लेटलतीफी पड़ती है भारी?
पूर्वोत्तर भारत में 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत में अगले 4 दिन भारी बारिश हो सकती है. आज से शुरू होने वाली बारिश अगले चार दिन 19 जुलाई तक जारी रह सकती है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघायल में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार से बारिश की तीव्रता में कमी आएगी, लेकिन कुछ जगहों पर तेज बारिश होती रहेगी. आईएमडी ने बारिश के अनुमान को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.