बिजनेस
इमरान खान ने लॉन्च की पाकिस्तान की पहली स्वदेशी ई-बाइक, हर महीने होगी 4000 रुपये की बचत

जोल्टा इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसकी ई-बाइक पर उपभोक्ताओं को एक महीने में केवल 1000 रुपये का खर्च आएगा, जबकि 70सीसी पेट्रोल बाइक का एक महीने का खर्च 4000-5000 रुपये बैठता है।