बिजनेस
BPCL निजीकरण के बाद क्या देश में उत्पादित रसोई गैस पा सकती है? सरकार कानूनी राय ले रही है

मामले की जानकारी रखने वाले दो सरकारी अधिकारियों ने कहा कि अब यह पता लगाने के लिए कानूनी राय मांगी गई है कि क्या निजीकरण के बाद बीपीसीएल को ओएनजीसी और गेल जैसी कंपनियों द्वारा उत्पादित रसोई गैस का आवंटन सही होगा।