बिजनेस
अमेरिका में 2025 तक 8 करोड़ कनेक्टेड कारें होंगी, 5जी वाहन भी तेजी से बढ़ेंगे

अमेरिका में कनेक्टेड कारों की शिपमेंट 2020-2025 के दौरान 10 फीसदी सीएजीआर के साथ आठ करोड़ यूनिट को पार करने की उम्मीद है और साथ ही 5जी कारों की हिस्सेदारी 2025 तक बाजार में 27 फीसदी हो जाएगी।