India can play a role in Afghanistan’s peace process: Envoy-अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया में भूमिका निभा सकता है भारत : दूत– News18 Hindi

भारत में अफगान दूत ने बताया कि हमने हमेशा कहा है कि पाकिस्तान में शूराओं की मौजूदगी हमारे लिए बहुत चिंता का विषय रही है। उनके परिवार अभी भी वहीं रहते हैं. उनके पास वर्तमान में पाकिस्तान में मौजूद समर्थन और बुनियादी ढांचा है, हम इसे बदलना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें : बॉम्बे हाईकोर्ट ने सिंधिया को दिया खास काम, कहा- नए मंत्री सबसे पहले इसे निपटाएं
ये भी पढ़ें : बॉम्बे हाईकोर्ट ने सिंधिया को दिया काम, कहा- नए मंत्री सबसे पहले इसे निपटाएं
अप्रैल से अब तक 3,600 से अधिक लोग मारे गए हैं, अकेले नागरिक. करीब 1000 सैनिक शहीद हुए हैं, 3000 से अधिक घायल हुए हैं. इसलिए हम मानव जीवन के साथ जो कीमत चुकाते हैं, वह अद्वितीय है.
अफगानिस्तान के लोग भारत सरकार के साथ भारतीय वाणिज्य दूतावासों की उपस्थिति, लोगों और सरकार के लिए अपने निर्णय को महत्व देते हैं और चाहते हैं। हम तत्काल कोई खतरा नहीं देखते हैं। भारतीय वाणिज्य दूतावास बंद करने पर ऐसी कोई बातचीत नहीं.