पशुपति पारस का भतीजे चिराग पर हमला, कहा- भगवान के घर भी लड़ूंगा

पारस ने कहा कि वह रामविलास के भाई हैं, जिस तरह से उन्होंने मंत्री बनकर विभिन्न मंत्रालय में काम किया है, मैं भी कोशिश करूंगा कि बेहतर काम कर सकूं. चिराग पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि चिराग का कोर्ट जाना गलत है.
चिराग ने दिल्ली हाईकोर्ट में दी चुनौती
गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के 14 जून को पारस को LJP संसदीय दल का नेता नियुक्त किए जाने संबंधी आदेश को चिराग ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दे दी है.
ये बोले पारस
पारस ने कहा कि जब 1969 में रामविलास पासवान अलौली से जब पहली बार चुनाव लड़े और फिर बाद में हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने आए तो उन्होंने मुझे अलौली सीट दे दी. इसी तरह से उन्होंने अपने जीते जी हाजीपुर लोकसभा सीट भी मुझे दे दी. इस तरह सही मायने में मैं ही उनका राजनीतिक उत्तराधिकारी हूं. चिराग का कोर्ट जाना कानूनी तौर पर गलत है. चिराग उनका बेटा है संपत्ति में उसका अधिकार है लेकिन चिराग कोर्ट चले गए.. मैं उससे भगवान के घर पर भी लड़ूंगा.