कोरोना पर चर्चा के लिए गृह मंत्रालय ने सात जुलाई को बुलाई पूर्वोत्तर राज्यों की बैठक

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को पूर्वोत्तर के राज्यों और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों की बैठक बुलाई है जिसमें वहां पर कोविड-19 स्थिति पर विचार-विमर्श किया जाएगा. यह जानकारी सूत्रों ने दी. अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा सहित छह राज्यों में केंद्र सरकार द्वारा बहु विषयक टीम भेजे जाने के निर्णय के तीन दिनों बाद यह जानकारी सामने आई है.
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पूर्वोत्तर के राज्यों और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों की सात जुलाई को बैठक बुलाई है. बैठक वीडियो कांफ्रेंस से होने की संभावना है.
सूत्रों ने बताया कि उम्मीद है कि कोविड-19 प्रबंधन को लागू किए जाने, निगरानी एवं निरुद्ध अभियान, कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने, अस्पताल में बिस्तरों की उपलब्धता, एंबुलेंस, वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन और टीकाकरण प्रक्रिया आदि के बारे में चर्चा हो सकती है.
(Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे News18Hindi टीम ने संपादित नहीं किया है.)