कांग्रेस को बड़ा झटका, TMC में शामिल हुए प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में लेफ्ट और वाम मोर्चा के साथ गठबंधन के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी की राय अलग रही है. पार्टी की हार के बाद उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पश्चिम बंगाल में चुनाव यदि वाम के साथ गठबंधन किये बिना लड़ती तो पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा होता.
उन्होंने कहा, ‘यदि पार्टी अकेले चुनाव लड़ती तो कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ जाता. यह मेरी निजी राय है. हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी का मतलब सीटों में बढ़ोतरी ही हो.’
अभिजीत मुखर्जी के टीएमसी में शामिल होने का फैसला तब सामने आ रहा है, जब पश्चिम बंगाल में कांग्रेस पस्त पड़ी है और प्रदेश में नेतृत्व की जिम्मेदारी अधीर रंजन चौधरी के पास है. देखना ये है कि अभिजीत मुखर्जी के टीएमसी में जाने पर कांग्रेस नेतृत्व की क्या प्रतिक्रिया होती है.