coronavirus in india covid19 mohfw data 5 july 2021 corona in india vaccination in india– News18 Hindi

वहीं टीकाकरण (Vaccination In India) की बात करें तो देश में रविवार को 14,81,583 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ वहीं अब तक कुल टीकाकरण की संख्या 35,28,92,046हो चुकी है. दूसरी ओर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में रविवार को कुल15,22,504 लोगों की जांच हुई वहीं अब तक कुल टेस्टिंग की संख्या 41,97,77,457 हो गई है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,336 नये मामले, और 123 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 9,336 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 60,98,177 हो गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण से और 123 लोगों की मौत हुई है. राज्य में महामारी ने अभी तक कुल 1,23,030 लोगों की जान ली है.
विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, दिन में 3,378 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. राज्य में अभी तक कुल 58,48,693 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं वहीं फिलहाल कुल 1,23,225 लोगों का कोविड का इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र में रिकवरी दर 95.91 प्रतिशत जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है.
पंजाब में कोविड-19 के 158 नए मामले आए, पांच और मौतें हुईं
पंजाब में रविवार को कोविड-19 के 158 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,96,416 हो गए जबकि पांच और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,110 हो गई. एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बठिंडा में 23 नए मामले आए, इसके बाद अमृतसर में 14 और लुधियाना में 13 मामले आए. नई मौतें अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, जालंधर और मुक्तसर में हुई हैं.
बुलेटिन में कहा गया है कि पंजाब में अब कोविड-19 के 2,324 उपचाराधीन मरीज हैं. 96 गंभीर मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, जबकि 314 गंभीर मरीज और 1,405 अन्य ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. राज्य में संक्रमण दर 0.39 प्रतिशत है. बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले दिन 358 और कोरोना वायरस मरीज संक्रमण से उबर गए, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,77,982 हो गई. राज्य में अब तक 1,10,81,636 नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से एक और मौत, सामने आये 128 नये मरीज
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रभाव निरंतर कम होने के बीच रविवार को उसके मरीज की मौत हुई जबकि 128 नये मामले सामने आये. रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में सिर्फ सीतापुर जिले में एक मरीज की मौत हुई जबकि 128 नये मरीज सामने आये. राज्य में अब तक कुल 17,06,621 लोग संक्रमित हुए जिनमें 22,640 की मौत हो गयी. सरकार के बयान के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 305 लोग स्वस्थ हुए और अब तक 16,81,717 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. राज्य में अभी 2,264 मरीज उपचाराधीन हैं जिनका पृथक वास, सरकारी और निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है.
राज्य में शनिवार को 2.48 लाख से अधिक नमूनों की कोरोना वायरस जांच की गई जबकि अब तक 5.88 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 13, प्रयागराज में 11, कानपुर नगर में आठ, गौतमबुद्धनगर में सात तथा वाराणसी एवं बुलंदशहर में पांच-पांच नये मरीज सामने आये.
गुजरात में सामने आये कोविड-19 के 70 नये मामले, दो और मरीजों की मौत
गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 70 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,23,833 हो गयी जबकि दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या10,069 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 128 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 8,11,297 हो गयी है.
अधिकारी ने कहा, ‘अहमदाबाद जिले में 19 और सूरत जिले में 10 नये मरीज सामने आये. अहमदाबबाद और जूनागढ़ में दो मौतें हुईं. राज्य में अब तक कोविड-19 टीका लगवा चुके लोगों की संख्या बढ़कर 2,68,07,725 हो गयी जिनमें 2,65,647 को रविवार केा टीका लगाया गया.’ विभाग के अनुसार गुजरात में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,467 हैं.
इस बीच, केन्द्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नये मामले सामने आये, जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,541 हो गयी. आज दो मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही इस केंद्रशासित प्रदेश में 10,499 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केंद्र शासित प्रदेश में अब तक चार मरीजों ने जान गंवायी है. फिलहाल 38 मरीज उपचाराधीन हैं.
कोविड के मामले कम हो रहे हैं, पर लापरवाह न हों: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को लोगों से अपील की कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले कम होने और पांच जुलाई से प्रतिबंधों में ढील के बावजूद कोविड मानदंडों का पालन करना जारी रखें. रविवार को जारी चार मिनट के वीडियो में, स्टालिन ने कहा कि अगर लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हैं, जैसे मास्क लगाना और एक दूसरे से दूरी बनाना आदि, तो वायरस को दूर रखा जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी के प्रसार को नियंत्रण में लाया गया है. उन्होंने कहा कि एक समय था जब एक दिन में 36,000 से अधिक मामले आ रहे थे और अब उनकी संख्या चार हजार से कम है. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थान, सिनेमा हॉल, पार्क अभी नहीं खुले हैं, क्योंकि इन जगहों पर लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नये मामले, एक की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नये मामले सामने आये और इसी अवधि में प्रदेश में महामारी के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी.स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि संक्रमण के नये मामले आने और इससे हुयी एक मौत के बाद प्रदेश में अब तक संक्रमितों एवं मरने वालों की संख्या बढकर क्रमश: 345885 और 5114 पर पहुंच चुकी है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में 3,45,885 संक्रमितों में से 3,39,966 अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में 805 संक्रमित उपचाराधीन हैं.
कोविड-19 : हरियाणा ने लॉकडाउन की अवधि 12 जुलाई तक बढ़ायी
हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में जारी लॉकडाउन को एक सप्ताह बढ़ाकर 12 जुलाई तक कर दिया है. हालांकि इस दौरान कुछ छूट दी गई है. आपदा प्रबंधन कानून, 2005 के तहत मुख्य सचिव विजय वर्धन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा को और एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया जाता है, हरियाणा राज्य में इसे पांच जुलाई (सुबह पांच बजे) से 12 जुलाई (सुबह पांच बजे) तक के लिए बढ़ाया जाता है.’’ राज्य सरकार ने कोविड लॉकडाउन को ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ नाम दिया है.
आदेश में कहा गया है कि द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को पांच से 20 जुलाई तक ‘चार्टर्ड अकाउंटेंड परीक्षा’ कराने की अनुमति है. परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा. आदेश के अनुसार, हिसार स्थित मिलिट्री स्टेशन के सेना भर्ती कार्यालय को हिसार में समेकित प्रवेश परीक्षा (सीईई) कराने की अनुमति होगी. दुकानें, मॉल, रेस्तरां, धार्मिक स्थलों, कॉरपोरेट कार्यालयों, विवाह समारोह, अंतिम संस्कार और अन्य जमावड़े वर्तमान छूटों के अनुरुप ही चलते रहेंगे. स्वीमिंग पूल (तरण ताल) और स्पा बंद रहेंगे.