केरल: अपनी नौ साल की बच्ची की हत्या करने के मामले में महिला गिरफ्तार

राजेश ने शक होने पर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जांच के बाद पुलिस ने अवंतिका की मां वहीदा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार वहीदा के परिजनों का कहना है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार चल रही है.
केरल: फेसबुक पर रिश्तेदारों के बीच प्रैंक ने ली 3 की जान
फेसबुक पर रिश्तेदारों के बीच एक खौफनाक मजाक ने तीन लोगों की जान ले ली. मरने वालों में एक नवजात बच्चा भी शामिल है. एक परित्यक्त बच्चे के संबंध में केरल पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कार चोरी के कश्मीर कनेक्शन का खुलासा, गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: गुजरात : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास झील से 194 मगरमच्छों को हटाया गया
केरल के कोल्लम जिले में इस साल जनवरी में जन्म के महज कुछ घंटे बाद एक नवजात बच्चा सूखे पत्तों की ढेर में मिला था. नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसने बाद में दम तोड़ दिया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि कोल्लम के कल्लूवथुक्कल गांव की निवासी रेशमा नवजात की माता है. महिला को जून में गिरफ्तार किया गया.
जांच के दौरान रेशमा ने पूछताछ में बताया कि फेसबुक पर आनंदू नामक व्यक्ति से उसकी दोस्ती हुई और व्यक्ति के साथ रहने के लिए उसने बच्चे को मरने के लिये छोड़ दिया था. हालांकि वह व्यक्ति से कभी मिली नहीं थी. पुलिस के अनुसार महिला की शादी विष्णु नामक व्यक्ति से हुई थी. महिला ने उसे या परिवार के किसी सदस्य को कभी नहीं बताया था कि वह मां बनने वाली है. महिला के फेसबुक मित्र की जांच के दौरान पुलिस ने महिला की ननद आर्या और भांजी ग्रीष्मा को पूछताछ के लिए बुलाया.
(Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे News18Hindi टीम ने संपादित नहीं किया है.)