शुवेंदु अधिकारी से मिले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता तो TMC ने की पद से हटाने की मांग

गौरतलब है कि गुरुवार को अधिकारी दिल्ली में थे और उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद वह तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से भी मिले. हालांकि बैठक किसी मुद्दे पर हुई, इस आशय की कोई जानकारी नहीं है.
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने उठाए सवाल
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने सुवेंदु की तुषार मेहता के साथ मुलाकात की निंदा की और पूछा कि नारद मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल इसी मामले के एक कथित आरोपी से कैसे मिल सकते हैं? घोष ने कहा कि ‘मेहता नारद मामले में सीबीआई के वकील हैं और वह शुवेंदु अधिकारी से मिल रहे हैं, जिनका नाम नारद मामले की FIR में है. क्या हो रहा है? उन्हें (शुवेंदु अधिकारी) तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.’
गौरतलब है कि नारद स्टिंग ऑपरेशन नारद न्यूज के पत्रकार मैथ्यू सैमुअल ने 2014 में किया था जिनमें तृणमूल कांग्रेस के कुछ मंत्री, सांसद और विधायक की तरह दिख रहे लोग लाभ देने के एवज में पैसे लेते हुए हुए दिखाई दे रहे हैं.