अंतरराष्ट्रीय
चीन में फिर पांव पसार रहा कोरोना, मिले 18 नए बाहरी मामले

चीन की जमीन पर गुरुवार को 18 बाहरी कोविड-19 मामले सामने आए। सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बाहरी मामलों में से आठ ग्वांगडोंग में, पांच फुजियान में, तीन शंघाई में, एक लियाओनिंग में और एक जिआंगसु में दर्ज किए गए।