विपक्ष को करें इग्नोर, सिर्फ जनहित कामों पर करें फोकस; मंत्री परिषद की बैठक में PM ने दिए मंत्र

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के 7 सालों की जनउपलब्धियों को ज़ोरदार तरीक़े से जनता के सामने रखना चाहिए. किस मंत्रालय ने जनता के हित में क्या क्या काम किये वो जनता के सामने रखने चाहिए.
कोविड की तीसरी लहर पर निर्देश देते हुए पीएम ने कहा कि जनता के बीच में कोरोना की रोकथाम के लिये जन जागरूकता पर फ़ोकस करें. ऐसा माहौल होना चाहिये जिससे देशवासी कोरोना नियमों का पालन करें. कोरोना की तीसरी लहर आयेगी या नहीं आयेगी. इस पर ना बोल कर इससे बचने के उपायों पर जैसे वैक्सीनेशन, मास्क, दूरी पर जागरूकता फैलायें. ज़्यादा से ज़्यादा वेक्सीनेशन के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं को काम में लगाने के निर्देश पीएम मोदी ने मीटिंग में दिये.
ये भी पढ़ें – NH के नजदीक है आपकी जमीन तो होने वाली है बल्ले-बल्ले! कीमतों में जल्द आएगा 80% तक का उछाल, जानें वजह
पीएम ने कहा कि विपक्ष क्या आरोप लगाता है उस पर ध्यान ना दें. पॉज़ीटिविटी के साथ कामों पर फ़ोकस करें. अगर हमारे किये हुए काम जनता के हित में नहीं आते तो कोई फ़ायदा नहीं हैं ऐसे कामों का. इसलिए जनहित में योजनाएं बनानी चाहिए. सभी मंत्रालय इस पर भी फ़ोकस करें कि उनके यहां कौन कौन से काम पेंडिंग पड़े हैं. अगर पेंडिंग है तो क्यों है. उनका कारण जानकर उनको जल्दी से जल्दी पूरा करें.