भारत में अमेरिका के अंतरिम राजदूत नियुक्त किए गए अतुल केशप, जानें कौन हैं

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि फॉरेन सर्विस के सीनियर मेंबर डेनियल स्मिथ के रिटायर होने के बाद अतुल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. अतुल मूल रूप से भारत के पंजाब से ताल्लुक रखते हैं. इससे पहले मालदीव और श्रीलंका के राजदूत रह चुके हैं.
अतुल की मां भी अमेरिका की विदेश सेवा में रह चुकी हैं
अतुल के पिता केशप चंदर सेन पंजाब के रहने वाले थे. उन्होंने यूनाइटेड नेशंस डेवलमेंट इकोनॉमिस्ट के तौर पर काम किया था. उनकी नियुक्ति नाइजीरिया में थी और वहीं पर अतुल का जन्म भी हुआ. अतुल की मां अमेरिका की विदेश सेवा में रह चुकी हैं.
भारत और अमेरिका के संबंधों को और ज्यादा मजबूती मिलेगी
माना जा रहा है कि अतुल की नियुक्ति के साथ भारत और अमेरिका के संबंधों को और ज्यादा मजबूती मिलेगी. बीते समय के दौरान क्वाड और 2+2 की बैठकों के जरिए भारत और अमेरिका की दोस्ती और ज्यादा प्रगाढ़ हुई है. लोकतांत्रिक देशों के संगठन क्वाड के भारत और अमेरिका अहम सदस्य हैं.