दिल्ली में बन रहा देश का सबसे बड़ा इको पार्क, 885 एकड़ जमीन पर होगा तैयार!

इस पार्क को डेवलप करने वाले प्रोजेक्ट डेवलपर का मानना है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा इको पार्क (World largest Eco Park) होगा जोकि न्यूयार्क सेंट्रल पार्क (New York’s Central Park) से भी बड़ा विकसित किया जा रहा है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) की अनुमति से नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) इसको डेवलप कर रही है.
यह भी पढ़ें: कमल का फूल चुरा रही थी लड़कियां, प्रशासन ने बंद किया इको पार्क
ईको पार्क (Ecological Park) में योग केंद्र, जाॅगिंग ट्रेक, फव्वारे, चिड़ियाघर और हजारों पेड़ लगाए गए हैं. यहां 12 अलग-अलग तरह के पार्क बनाकर दिल्ली के पर्यावरण को एक बड़ी उपलब्धि प्रदान की जा रही है. इससे दिल्ली के प्रदूषण पर काबू पाने और पर्यावरण संरक्षण में बहुत मदद मिलेगी.
इको पार्क में मिलेगी यह सभी सुविधाएं
ईको पार्क में संगीतमय फव्वारा, मूर्तिकला उद्यान, हर्बल गार्डन, कमल प्लाजा, तितली पार्क, छोटा चिड़ियाघर, एम्फीथिएटर, संग्रहालय और वन क्षेत्र जैसी सुविधाएं जनता को दी जाएंगी. यहां एक सैरगाह, नौकायन झील, योग और ध्यान, खेल का मैदान, मछली पकड़ने का तालाब और फिटनेस जोन आदि भी होगा.
नए टूरिस्ट स्पॉट के रूप में ईको पार्क को किया जा रहा विकसित
बदरपुर पावर प्लांट (Badarpur Power Plant) बंद होने से पहले तक दिल्ली के प्रदूषण (Pollution) में 11 प्रतिशत तक हिस्सेदारी रखता था. लेकिन अब दिल्ली के पर्यावरण (Environment) को बेहतर करने के साथ-साथ दिल्ली में एक नए टूरिस्ट स्पॉट के रूप में इस ईको पार्क (Eco Park) को विकसित किया जा रहा है. शहर में मोटी वनस्पति के साथ एक घने हरे क्षेत्र को प्रदान करने के अलावा, ईको पार्क कार्बन सिंक के रूप में भी कार्य करेगा. यह शहर में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगा.
भारत का अब तक का सबसे बड़ा पार्क न्यू टाउन कोलकाता में है
इको पार्क (प्रकृति तीर्थ), न्यू टाउन कोलकाता (New Town kolkata) में स्थित एक शहरी पार्क और भारत का अब तक का सबसे बड़ा पार्क है. यह पार्क 480 एकड़ (190 हेक्टेयर) भूखण्ड में फैला हुआ तथा पार्क बीच एक द्वीप के साथ 104 एकड़ (42 हेक्टेयर) वाटर बॉडी से घिरा हैं, जो वहाँ की सुन्दरता को ओर बढ़ा देता है.
देश दुनिया के सबसे बड़े ईको पार्क में बदला जा रहा है पावर प्लांट: बिधूड़ी
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और क्षेत्रीय विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना हैं कि दिल्ली की हवा में जहर घोलने वाले बड़े कारणों में से एक रहा बदरपुर पावर प्लांट अब राजधानी की हवा को स्वच्छ बनाने वाले मुख्य कारकों में गिना जाएगा. यहां इसको देश दुनिया के सबसे बड़े ईको पार्क में बदला जा रहा है.
यह भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार वाल्मीकिनगर को देंगे इको पार्क की सौगात, देखें खूबसूरत तस्वीरें
बिधूड़ी ने बताया कि बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मोलडबंद विस्तार में ताजपुर पहाड़ी की खदानों के समीप 5 एकड़ जमीन पर एक पार्क भी विकसित किया जा चुका है और एक अन्य पार्क विकसित किया जा रहा है. इसमें हजारों पेड़ों के अलावा ओपन जिम, ट्रेक और अन्य सभी सुविधाएं मौजूद हैं.
बिधूड़ी का कहना है कि भाजपा (BJP) की तरफ से डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर वृक्षारोपण का अभियान शुरू किया गया है जो उनके जन्म दिन 6 जुलाई तक जारी रहेगा.