राष्ट्रीय
महाराष्ट्र में कोरोना के 10 हजार से अधिक नए केस, 163 मरीजों की मौत– News18 Hindi

मुंबई. महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 10,066 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,97,587 हो गए हैं. इस दौरान महामारी से 163 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,19,303 हो गई है. बीते 24 घंटे में 11,032 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने से राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 57,53,290 हो गई है. राज्य में फिलहाल 1,21,859 मरीजों का इलाज चल रहा है.