अप्रैल में 32518 व मई में निकली 74,597 नई नौकरियां, जानें किस राज्य में कितनी– News18 Hindi

हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार केंद्र सरकार के नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर 31 मई 2021 तक मौजूद कुल नौकरियों की संख्या 1.6 लाख के करीब पहुंच गई है. ये नौकरियां विभिन्न विभागों और क्षेत्रों से हैं. इन नौकरियां की संख्या में पिछले वित्तवर्ष यानि 2020-21 की 52639 और अप्रैल 2021 की 32518 नौकरियां भी शामिल हैं. नौकरियों के मामलें में राजस्थान पहले और यूपी दूसरे नंबर पर हैं. वहीं मई माह में आवेदन नहीं करने वाले पदों की संख्या भी कम नहीं है.
इन राज्य में निकली इतनी नौकरियां
राजस्थान में सबसे ज्यादा 12,004 नौकरी हैं. दूसरे नंबर पर यूपी है, 10,655 वैकेंसी है. हरियाणा में 6,254, बिहार में 5,527, दिल्ली में 5,503, उत्तराखंड में 5,415 और झारखंड में 5,083 नौकरियां हैं. साथ ही इसमें 66 हजार से ज्यादा का आंकड़ा ऐसा है जो विभिन्न राज्यों से जुड़ी हुई नौकरियों का है.
97 लाख से अधिक पंजीकरण
पोर्टल पर मौजूदा समय में 97.68 लाख से ज्यादा लोगों ने पोर्टल पर नौकरी के लिए पंजीकरण कराया है. वहीं पोर्ट्ल पर मौजूदा समय में कुल 1,72,596 नौकरियां डिस्प्ले हो रही हैं.
यह भी पढ़ें –
SBI SCO Recruitment 2021: बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, 42000 से ज्यादा होगी सैलरी
Sarkari Naukri : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में जूनियर इंजीनियर की भर्ती, एक लाख से अधिक है सैलरी
इन क्षेत्रों में भी है नौकरियां
वहीं पोर्ट्ल पर आर्किटेक्ट, अकाउंटिंग, इंजीनियरिंग और विज्ञापन मार्केट से संबंधित 35 हजार नौकरियां हैं. इसके अलावा आईटी क्षेत्र से संबंधित 65,500 नौकरियां हैं.