petrol diesel prices today hiked again on june 11 Friday 29 to 31 paise per litre check rates in your city samp

नई दिल्ली. Petrol, Diesel Price Today: पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Rate) में तेजीसरकारी तेल कंपनियों (Oil Companies) ने आज पेट्रोल के रेट में 29 से 31 पैसे तो डीजल की कीमतों में से वृद्धि हो रही है. लगातार बढ़ती कीमतों से आम आदमी की दिक्कतों को और अधिक बढ़ा दिया है. 28 से 30 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी की है. इस समय देश के सभी शहरों में ईंधन की कीमतें (Fuel Price) आसमान छू रही हैं. कई जगह पेट्रोल के दाम 105 रुपये लीटर को पार कर गए हैं.
देश भर में बढ़ती कीमतों को लेकर आज प्रदर्शन
देश भर में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए कांग्रेस 11 जून यानी आज देश के सभी पेट्रोल पम्पों पर प्रदर्शन करेगी.
जानिए आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट (Petrol-Diesel Price Today)>> दिल्ली – 95.85 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 86.75 रुपये प्रति लीटर है
>> मुंबई – 102.04 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.15 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता – 95.80 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.60 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई – 97.19 रुपये प्रति लीटर, डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर
>> जयपुर – 102.44 रुपये प्रति लीटर, डीजल 95.67 रुपये प्रति लीटर
>> बेंगलुरु – 102.44 रुपये प्रति लीटर, डीजल 95.67 रुपये प्रति लीटर
>> नोएडा – 93.20 रुपये प्रति लीटर, डीजल 87.23 रुपये प्रति लीटर
>> भोपाल – 104.01 रुपये प्रति लीटर, डीजल 95.35 रुपये प्रति लीटर
>> श्रीगंगा नगर – 106.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल 99.80 रुपये प्रति लीटर
>> रीवा – 106.23 रुपये प्रति लीटर, डीजल 97.41 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें: 1 साल में 60% तक रिटर्न देगी ये स्कीम, आप भी लगा सकते हैं यहां पैसा- जानें कैसे?
इस तरह चेक करें अपने शहर का भाव
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.
हर दिन 6 बजे बदलती हैं कीमतें
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव सुबह 6 बजे होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.