माता वैष्णो देवी भवन के पास कैश काउंटर पर लगी आग, 2 घायल


जम्मू और कश्मीर में माता वैष्णो देवी भवन के पास आग लग गई है.
एसएचओ भवन, सुमन मानहस और श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी को आग की लपटें बुझाने के दौरान लगी हैं. फिलहाल इस आग में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
श्रीनगर. जम्मू और कश्मीर में माता वैष्णो देवी भवन के पास आग (Fire at vaishno devi Temple) लगने की खबर है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आग माता वैष्णो देवी बोर्ड के कैश काउंटर के पास लगी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय प्रशासन पहुंचने की कोशिश कर रहा है. एसएचओ भवन, सुमन मानहस और श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी को आग की लपटें बुझाने के दौरान लगी हैं. फिलहाल इस आग में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां पर आग लगी है वहां से प्राकृतिक गुफा महज 100 मीटर की दूरी पर है. यह आग वीआईपी गेट के पास शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है.
आग ने लिया भयावह रूप
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया. आग का धुआं काफी दूर तक नजर आया. आग लगने की जानकारी मिलते ही श्राइन बोर्ड के फायर विंग के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए हैं.बड़ा हादसा होने से टला
गौरतलब है कि यहां पर हर महीने लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णों का दर्शन करने आते हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते लगाई गई पाबंदियों के दौरान यह हादसा हुआ है. इसकी वजह से वहां पर काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी नहीं थी. नहीं तो भगदड़ और कुछ बड़ा हादसा होने की संभावना हो सकती थी.