अंतरराष्ट्रीय
1 करोड़ Blood Money देकर NRI ने भारतीय नागरिक की बचाई जान, UAE में सुनाई गई थी फांसी की सजा
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 2012 में एक सड़क हादसे में एक सूडानी लड़के की हत्या के मामले में मृत्युदंड पाने वाले 45 वर्षीय भारतीय बेक्स कृष्णन ने अपने रिहा होने और स्वदेश लौटकर अपने परिवार से मिल पाने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन प्रवासी कारोबारी एम ए यूसुफ अली ने एक करोड़ रु मुआवजा देकर उसे जेल से रिहा करा लिया।