AAP ने शुरू किया ‘डिग्री दिखाओ कैम्पेन’, हर दिन पार्टी के नेता साझा करेंगे अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कोर्ट से हुए जुर्माने के बाद आम आदमी पार्टी इसे मुद्दा बनाने में लगी है. आप ने रविवार को ‘‘डिग्री दिखाओ कैम्पेन’’ शुरू किया है. जिसके तहत पार्टी के नेता हर दिन जनता के साथ अपनी शैक्षणिक योग्यता साझा करेंगे. आप नेताओं ने इसी के तहत अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सामने लाना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही वह बीजेपी पर हमलावर भी होने लगे हैं.
गौरतलब है कि गुजरात हाईकोर्ट ने हाल में केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के 2016 के उस आदेश को रद्द कर दिया था, जिसमें गुजरात विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया था. हाईकोर्ट ने इस मामले में आवेदक केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था. इसके बाद से ही आईआईटी से पढ़ाई करने वाले और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल तथा उनकी पार्टी ने इस मुद्दे पर फिर से हमला करना शुरू किया है.
शिक्षा मंत्री आतिशी ने सामने रखी डिग्रियां
इस अभियान की शुरुआत करते हुए पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक डिग्री और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से मास्टर की दो डिग्री दिखाईं. मीडिया को अपनी डिग्री दिखाते हुए आतिशी ने कहा, ‘‘आज से हर दिन आप का एक नेता देश के सामने अपनी डिग्री दिखाएगा.’’
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
विश्वविद्यालय पर आप का निशाना
उन्होंने देश में सभी राजनीतिक नेताओं से आगे आने और जनता को अपनी डिग्री दिखाने की अपील की ताकि नागरिकों को उन लोगों की शैक्षणिक योग्यता के बारे में पता चले जो उनके तथा देश के लिए फैसले ले रहे हैं. आतिशी ने कहा कि गुजरात विश्वविद्यालय से भी यदि किसी की डिग्री मांगी जाए तो विश्वविद्यालय इसका खुलासा करने से बचने के लिए अदालत क्यों जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AAP, Arvind kejriwal, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : April 10, 2023, 00:22 IST