भगोड़े अमृतपाल को रेहड़े पर लिफ्ट देने वाला ड्राइवर आया सामने, कहा- उसको नहीं जानता था
जालंधर. पंजाब पुलिस (Punjab Police) से गिरफ्त से बचने के लिए फरार हुए अमृतपाल सिंह (Amritpal singh) को रेहड़े पर लिफ्ट देने वाले ड्राइवर लखबीर सिंह लक्खा ने कहा है कि मैं नहीं जानता था कि वह भगोड़ा अमृतपाल सिंह है. लखबीर सिंह लक्खा ने कहा उद्दोवाल से रामुवाल रोड पर वो मिले थे. अमृतपाल और उसका साथी मोटरसाइकिल के साथ थे. उनकी मोटरसाइकिल पंचर थी. मैं पहले से अमृतपाल को पहले से नहीं जानता था न ही उसके साथी को जानता था. उन दोनों को मैंने पंचर की दुकान पर छोड़ दिया था. उन्होंने मुझे इसके लिए 100 रुपए किराया भी दिया था. मैंने सिर्फ इसलिए उनको लिफ्ट दी थी. बाद में जब वीडियो सामने आया तब मुझे पता लगा कि वो अमृतपाल है.
लखबीर सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद मुझसे पुलिस ने भी पूछताछ की थी. मैंने उन्हें यही जानकारी दी है. रेहड़े पर बैठे एक शख्स ने पगड़ी बांधी हुई थी जबकि दूसरा मौना था. बता दें कि पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की थी. खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया है और पुलिस उसके लिए घेराबंदी कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amritpal Singh, Jalandhar, Khalistan, Punjab Police
FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 23:31 IST