ICC Test Ranking Ravichandran Ashwin again tops the list James Anderson on second spot | टीम इंडिया के इस गेंदबाज का पूरी दुनिया पर राज, ICC रैंकिंग में आस-पास भी नहीं कोई दूसरा खिलाड़ी
ICC Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंत हो चुका है। इस नामी सीरीज को टीम इंडिया ने एक बार फिर से 2-1 से जीता। इस सीरीज के बाद आज आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की हैं। वहीं टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है।
इस भारतीय गेंदबाज का दुनिया पर राज
भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों में फिर से टॉप स्थान हासिल कर लिया है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ रहे अहमदाबाद टेस्ट में 6/91 विकेट लिए थे। अश्विन को 17.28 के औसत से 25 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। इस प्रदर्शन से अश्विन गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए और उन्होंने अपनी स्थिती को इस स्थान पर और ज्यादा मजबूत कर लिया है। फिलहाल अश्विन इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से 10 रेटिंग अंक आगे हैं।
किस गेंदबाज के कितने अंक
अश्विन के इस वक्त 869 रेटिंग अंक हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बैठे एंडरसन के 859 रेटिंग अंक हैं। इसके अलावा पैट कमिंस 841 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा कगिसो रबाडा 825 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं। वहीं पांचवें नंबर पर शाहीन अफरीदी हैं, जिनके 787 अंक हैं। बता दें कि अश्विन के बेस्ट आईसीसी रेटिंग अंक 904 हैं जो उन्होंने 2016 में हासिल किए थे।
विराट को भी हुआ फायदा
करिश्माई भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 7 स्थान के सुधार के साथ 13वें स्थान पर आ गए हैं। विराट को अहमदाबाद टेस्ट में 186 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था। विराट ने 1205 दिन का अपना शतक सूखा समाप्त किया था। ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर कैमरन ग्रीन और भारत के शुभमन गिल ने अहमदाबाद टेस्ट में अपने शतकों की बदौलत रैंकिंग में सुधार किया है। ग्रीन 11 स्थान उठकर 26वें और गिल 17 स्थान उठकर 46वें नंबर पर पहुंच गए हैं।