राष्ट्रीय
पत्नी बनी क्राइम पार्टनर तो अरबाज ने फेसबुक से सुशील को फंसाया, हो गया था सौदा, मगर…
![](https://www.indialive24news.in/wp-content/uploads/2023/03/girl-murder-167878424416x9-780x470.jpg)
barhait crime news:इस मामले में अरबाज आलम, उसकी पत्नी मिसलता टूडू उर्फ रेहिना बीवी, शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदरा फलान गांव की प्रियंका मुर्मू और कोलहा गांव के साहिल अंसारी उर्फ थाला को गिरफ्तार कर लिया है. अरबाज आलम एवं उसकी पत्नी की गिरफ्तारी केरल से हुई है. जानकारी के अनुसार, सुशीला हांसदा के भाई जोनस हांसदा ने पांच अगस्त 2022 को बरहेट थाने में अपनी बहन की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.