Rajasthanudaipurhuge kalash yatra will be held in udaipur on march 23 baba dhirendra shastri of bageshwar dham will also be here
निशा राठौड़
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में चैत्र नव वर्ष के शुरुआत पर 23 मार्च को नव वर्ष विकास समिति की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस अवसर पर बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का उदयपुर आना होगा. इस दौरान महिलाएं लगभग 30,000 कलश लेकर नव वर्ष के स्वागत के लिए शहर में रैली के रूप में निकलेंगी.
उदयपुर में इस वर्ष भी नव वर्ष का कार्यक्रम भारतीय नव वर्ष समाजोत्सव समिति और नगर निगम के तत्वावधान में 23 मार्च को दोपहर दो बजे भव्य शोभायात्रा होगी. इसके बाद यह शोभायात्रा विभिन्न हिस्सों से होते हुए शहर के गांधी ग्राउंड में पहुंचेगी. यहां बागेश्वर धाम बाबा का भव्य पंडाल सजाया जाएगा जिसमें बाबा धीरेंद्र शास्त्री बाबा अपनी बात अनुयायियों तक पहुंचाएंगे.
आपके शहर से (उदयपुर)
मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में युवा संगम हुआ. इसमें मुख्य वक्ता आनंद प्रताप ने आग्रह किया कि प्रत्येक युवा 100 युवाओं को साथ जोड़ कर भारतीय नववर्ष शोभायात्रा में सम्मिलित हों और इसे सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं. इसके अलावा, उदयपुर संभाग के विभिन्न संतों से भी इस शोभायात्रा में हिस्सा लेने की अपील की गई. आमजन के अलावा विभिन्न संत भी शोभायात्रा में अपनी भागीदारी निभाएंगे.
इस वर्ष कलश यात्रा तीन स्थान से शुरू होगी
इस वर्ष भव्य शोभा यात्रा फतह स्कूल, जगदीश मन्दिर, भूपालपुरा ग्राउंड से शुरू होगी. मुख्य शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से शुरू होगी जिसमें बुलेट वाहन, झांकियां, डी.जे, स्केट्स इत्यादि शामिल होंगे. सभी यात्राओं का संगम देहलीगेट चौराहे पर होगा. यहां से यात्रा आगे बढ़ते हुए भंडारी दर्शक मडप जाकर सभा के रूप में परिवर्तित होगी. भंडारी दर्शक मंडप पर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का आशीर्वचन देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bageshwar Dham, Rajasthan news in hindi, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 12:27 IST