Swiggy holi controversial egg ad trend on hashtag hinduphobic social media
नई दिल्ली. होली पर फूड डिलीवरी एप स्विगी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है. होली पर्व पर स्विगी के एक बिलबोर्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोगों में आक्रोश देखा गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर स्विगी को हिंदूफोबिक बताकर अभियान चलाया. लोगों के भारी विरोध के बाद स्विगी के अंडे के विज्ञापन बिलबोर्ड को हटा लिया गया है.
इस विज्ञापन में कहा गया है, ‘ऑमलेट – सनी साइड-अप – किसी के सर पर. बुरा मत खेलो. इंस्टामार्ट से होली के लिए आवश्यक सामान प्राप्त करें.’ इस मामले पर स्विगी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, एक सूत्र ने ‘न्यूज एजेंसी’ से कहा, ‘विज्ञापन बैनर केवल दिल्ली-एनसीआर में लगे थे और अब हटा दिए गए हैं.’ विज्ञापन लगाए जाने के तुरंत बाद कई लोगों ने हैशटैग ‘हिंदूफोबिक स्विगी’ के साथ ट्वीट किया. ट्वीट में लोगों ने खाना डिलीवर करने की सुविधा प्रधान करने वाली कंपनी (स्विगी) का बहिष्कार करने का आग्रह किया है.
स्विगी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रियाएं
इस विज्ञापन पर स्विगी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. अखिल भारतीय साधु समाज के सदस्य और कच्छ संत समाज के पूर्व अध्यक्ष ने लिखा, “अरे @ swiggy, हिंदू त्योहारों पर चुनिंदा ज्ञान देना ठीक नहीं है. आपकी होली रील और बिलबोर्ड होली के बारे में गलत धारणा बना रहे हैं. आपको माफी मांगनी चाहिए और इसके खिलाफ कदम उठाने चाहिए.”
वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने भी आपत्ति जताते हुए लिखा, “अरे स्विगी, आप ईद/क्रिसमस पर समान ज्ञान क्यों नहीं देते? सर तन से जुदा गिरोह से डरते हैं? चूंकि आप विविध समुदायों की सेवा करते हैं, इसलिए आपके लिए यह महत्वपूर्ण है कि आप सभी धर्म का सम्मान करना सीखें. अपने होली विज्ञापनों को हटा दें.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Holi news, New Delhi news, Social media, Swiggy
FIRST PUBLISHED : March 08, 2023, 00:09 IST