ind vs aus 4th test captain rohit sharma will have to correct mistakes in ahmedabad test। IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा को सुधारनी होंगी ये 2 बड़ी गलतियां, टीम इंडिया के लिए बनीं हार की वजह
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है, लेकिन भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करना चाहेगी, लेकिन चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को कई गलतियों में सुधार करना होगा।
DRS लेने में बरतनी होगी सावधानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस लेने में भी गलतियां कीं, जिनका खामियाजा टीम इंडिया को मैच हारकर चुकाना पड़ा। जब रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी कर रहे थे। एक को वह ठीक तरह से खेल नहीं पाते है, जिसके बाद रोहित द्वारा रिव्यू लिया जाता है। फिर थर्ड अंपायर द्वारा फैसला बल्लेबाज के हक में जाता है। इसी तरह से कुछ रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी पर भी होता है। अब चौथे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा को DRS लेने का फैसला बहुत ही सावधानी से करना होगा।
गेंदबाजों का सही इस्तेमाल
अहमदाबाद की पिच हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को गेंदबाजी में बदलाव बहुत ही सोच समझकर करने होंगे। कैप्टन रोहित ने इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में अक्षर पटेल से गेंदबाजी ही नहीं करवाई। अगर भारतीय कप्तान यही गलती अहमदाबाद में दोहराते हैं, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं, क्योंकि अहमदाबाद के मैदान पर अक्षर पटेल ने 2 मैचों में 20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
पिछले 15 सालों से अजेय है टीम इंडिया
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने 14 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से सिर्फ दो में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, पिछले 15 सालों में कोई भी विरोधी टीम भारत को अहमदाबाद के मैदान पर शिकस्त नहीं दे पाई है। अगर अहमदाबाद टेस्ट को भारत को अपने कब्जे में करना है, तो भारतीय बल्लेबाजों को दम दिखाना होगा। इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे। विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को दम दिखाना होगा।
यह भी पढ़े:
इस घातक ऑलराउंडर ने कर ली अफरीदी-जयसूर्या की बराबरी, हार्दिक-जडेजा अभी हैं बहुत पीछे
WPL 2023 Points Table: लगातार 2 हार से इन टीमों पर मंडराया प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा